बलिया: रामगढ़ 19 मई। कोराना जैसी भयंकर महामारी से छुटकारा पाने के लिए थानाध्यक्ष हल्दी सत्येंद्र कुमार राय ने ग्राम पंचायत मझौवा के पंचायत भवन पर एक बैठक की और ग्रामीणों से अपील कर सहयोग करने के लिए कहा l
उन्होंने कहा कि हमें बाहर से आये हुए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि वे घर से बाहर ना निकले किसी से मिले नहीं। अगर वह नहीं मानते है तो प्रधान को या हमें सूचित करें। डाक्टर बुलाकर सेम्पलिंग कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस पर वह नहीं मानते है तो एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह, अरुण सिंह, दिलीप सिंह, शारदानन्द सिंह, शिवाजी सिंह,विनोद सिंह, डॉ संजय सिंह, नितेश सिंह, पीयूष सिंह, कमलेश सिंह, अधिकारी ललन सिंह, अनमोल सिंह, मुन्ना सिंह, विक्की सिंह, संजय सिंह, अश्वनी सिंह,अभीषेक सिंह सहित दर्जनों लोग सहयोग में सक्रिय दिखे ।