बेलहरी के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर चिकित्सक एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दी गई राहत सामग्री

रामगढ़ बलिया 19 मई। भूमि फिजियो थेरेपी के संचालक डॉक्टर भूपेश सिंह द्वारा ग्राम पंचायत बेलहरी के पांच कोरन्टाइन सेंटरों पर करीब २०० लोगों को बोतल पानी, ब्रेड, बिस्कुट, पावरोटी, जैम, सेनेटाइजर सहित मास्क और साबुन उपलब्ध कराया गया, विभिन्न राज्यों से आए लोगों को यह सुविधा श्री सिंह द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से दी गई। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत मझौवा के प्रधान प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद की मौजूदगी में दो कोरन्टाइन सेंटरों पर ३५ लोगों को यही राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी साथ में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक मीटर की दूरी बनाकर रहने का अनुरोध किया गया। डॉक्टर भूपेश सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव ही एकमात्र उपाय है क्योंकि अभी तक इस भयंकर बीमारी की दवा किसी भी देश में तैयार नहीं है। 


       इस मौके पर नागेंद्र सिंह, गया गिरी, अमूल सिंह मुन्ना सिंह, बघैला, अशोक सिंह, त्रीशुधर सिंह, दिनेश सिंह, दीपक सिंह, मुखदेव चौधरी, मुखु, नितेश सिंह, रजत सिंह, विमलेश सिंह , सतीश राम, प्रिंस सिंह, अशोक सिंह,नारद, आदर्श सिंह,चन्शेखर सिंह, अटल सिंह, बृजबिहारी सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, शैलेन्द्र गोंड, मिंटू सिंह डान आदि लोग रहे।


ओर