पंकज सोनी व उनके साथियों ने बांटा प्रवासी लोगों के बीच पानी व लंच का पैकेट
रामगढ़ बलिया 18 मई । स्थानीय ढाले पर पंकज सोनी के नेतृत्व में गैर प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को पानी व भोजन का पैकेट बांटा गया। विदित हो कि इस गर्मी में बाहर से आने वाले बसों व ट्रकों पर बैठे लोगों की हालत काफी खराब थी , वे प्यास से व्याकुल पानी मांग रहे थे जिसको देखते हुए समिति के सदस्यो…